कोरोना की दूसरी लहर पड़ी कमजोर, 9वीं से 12वीं के स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 12:43 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद जिलों में लॉकडाउन में ढील दी गई है। लॉक डाउन हटने के बाद धीरे-धीरे जरूरी गतिविधियों को बहाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के स्कूल-कॉलेजों को एक बार फिर खोलने का फैसला किया है। सोमवार को कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं को कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों में प्रवेश दिया गया है।यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में उपस्थिति काफी कम रही जबकि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में उपस्थिति अच्छी रही सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश किया गया। करीब सात महीने बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन अनुपस्थिति काफी कम है लेकिन करीब सात माह बाद स्कूल खुलने से बच्चे काफी उत्साहित हैं। ऑनलाइन मोड में करीब सात महीने से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं अब ऑफलाइन मोड में शिक्षा ग्रहण करेंगे। सभी जिलों में अभी एक सत्र में शिक्षण का कार्य शुरू किया गया है। कहीं पर सुबह आठ बजे से और कही पर 7:30 बजे से स्कूलों को खोला गया है।

PunjabKesari

 माध्यमिक शिक्षक संघ ने दो पाली में कक्षाओं के संचालन का किया विरोध
दो पाली में संचालित होने वाले विद्यालयों को लेकर शिक्षकों में आक्रोश गहराने लगा था। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने 8 घंटे 30 मिनट तक विद्यालयों के संचालन पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। संघ के जिलाध्यक्ष एवं मंत्रियों को भेजे पत्र में शासन के आदेश का विरोध करने का पैगाम दिया गया है। संघ के अध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में प्रदेश भर में शिक्षक 16 से 25 अगस्त तक बांह पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और अंतिम पीरियड में शासनादेश का विरोध करते हुए नारेबाजी करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static