डबल मर्डर से दहला यूपी: गर्भवती महिला और उसके पति को रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 03:41 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज इलाके में गुरुवार को संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति और उसकी गर्भवती पत्नी को कथित तौर पर उनके रिश्तेदारों ने पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवीर सिंह (32) और उसकी पत्नी खुशबू 7 महीने की गर्भवती लहदौरा गांव में रहते थे। आरोप है कि सुबह करीब 4 बजे सोमवीर और खुशबू पर उसके चाचा, उसके बेटे और तीन अन्य लोगों ने रॉड से हमला किया।

संपत्ति विवाद को लेकर दंपति की बेरहमी से हत्या
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवीर के भाई ने आरोप लगाया है कि जब वह उनके घर गया तो उसने दंपति को मृत पाया। उन्होंने कहा कि उसने आरोप लगाया है कि उसके चाचा अमर सिंह, उसके बेटे सत्येंद्र और तीन अन्य ने संपत्ति विवाद को लेकर दंपति की हत्या कर दी।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि पीड़िता के भाई ने पुलिस को सूचित किया कि उसके भाई और उसकी गर्भवती पत्नी को उसके चाचा, उसके बेटे और तीन अन्य लोगों ने मार डाला है। उन्होंने कहा कि सोमवीर के भाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अमर सिंह और उसके बेटे सत्येंद्र को  गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static