14 साल जेल काटकर लौटा, फिर ममेरे भाई को पार्टी के बहाने बुलाया… रात में गोली मारी, सुबह तिलक लगाकर खुद दी हत्या की खबर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:47 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव रहसूपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने ही ममेरे भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने वाला युवक हाल ही में 14 साल जेल की सजा काटकर बाहर आया था।
शराब पार्टी के दौरान हुआ खून-खराबा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बंटी (निवासी रहसूपुर) ने अपने ममेरे भाई देवराज (निवासी भटौली, थाना विजयगढ़) को रात में अपने घर बुलाया। दोनों ने घर की ऊपरी मंजिल पर बैठकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच बंटी ने देवराज को पीछे से गोली मार दी, जिससे वह चारपाई पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने देवराज का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पूरी रात लाश के पास रहा आरोपी
हत्या के बाद बंटी ने कहीं भागने की कोशिश नहीं की। वह पूरी रात लाश के पास ही घर में मौजूद रहा। पूरा कमरा और फर्श खून से सना हुआ था। अगले दिन सुबह वह नहाया, पूजा-पाठ किया, माथे पर तिलक लगाया और इसके बाद खुद ही पुलिस और अपने रिश्तेदारों को फोन कर हत्या की बात बता दी।
पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा
सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ अतरौली, फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल असलहा (हथियार) बरामद कर आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को जिला अस्पताल भेजकर एक्स-रे और पोस्टमार्टम कराया गया।
शक बना बना मौत की वजह
पुलिस जांच में पता चला कि बंटी को शक था कि उसका ममेरा भाई देवराज उसे मरवाने की साजिश रच रहा है। इसी शक में उसने यह निर्मम कदम उठाया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की पीछे कोई और वजह तो नहीं थी।
पुलिस कर रही है हर पहलू से जांच
फिलहाल आरोपी बंटी पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इस खौफनाक वारदात को लेकर हैरान हैं।