पत्नी की खौफनाक साजिश: प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, फिर रची झूठी लूट की कहानी...6 महीने पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 05:00 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक महिला को प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

PunjabKesari
पत्नी ने रची थी झूठी लूट की कहानी
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बागपत जिले के तौड़ी गांव निवासी अरुण प्रजापति (30) की बृहस्पतिवार देर शाम उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपनी पत्नी अर्चना के साथ ससुराल से वापस लौट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अर्चन ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया था कि रजवाहे की पटरी पर चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने दोनों को रोक लिया और लूटपाट करने लगे। जब अरुण ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी उसकी हत्या कर दी।''
PunjabKesari
शादी के बाद भी जारी रखा था प्रेम-प्रसंग
एएसपी ने कहा कि अर्चना के बयानों और घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्यों में विरोधाभास नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने अरुण के परिजनों से बात की तो मामला खुलने लगा। उन्होंने बताया कि देर रात अरुण के पिता ने अपनी पुत्रवधु अर्चना और उसके प्रेमी सौरभ सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सजवाण ने बताया, ‘‘करीब पांच माह पूर्व अरुण का सरधना थाना क्षेत्र के गांव कुशावली की निवासी अर्चना से विवाह हुआ था। अर्चना का अपने ही गांव के सौरभ सोम से प्रेम प्रसंग था, जो शादी के बाद भी जारी रहा।''
PunjabKesari
प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर की प्रेमिका के पति की हत्या
उन्होंने कहा, ‘‘तय साजिश के तहत अर्चना बृहस्पतिवार को अरुण को अपने साथ मायके ले गई और शाम को वापस चली आई। पहले से ही उन पर नजर रख रहे दो युवकों ने सौरभ को उनके गांव से निकलने की सूचना दी। सौरभ और उसके दोस्त भोलू वाल्मीकि, अर्जुन उर्फ सोनू सैनी और हर्ष सोम ने मोटरसाइकिल से पीछा किया और रजवाहे की पटरी पर रोककर अरुण को गोली मार दी।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static