अंडरवर्ल्ड के निशाने पर क्रिकेटर रिंकू सिंह! धमकी देकर मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:01 PM (IST)

Rinku Singh Threatened: भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे रिंकू सिंह को 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग ‘D कंपनी’ की तरफ से भेजी गई थी। 

रिंकू की टीम को मिले धमकी भरे मैसेज
जानकारी के मुताबिक, ये धमकी भरे मैसेज सीधे रिंकू को नहीं बल्कि उनकी प्रमोशनल टीम को भेजे गए थे। फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच टीम को तीन अलग-अलग मैसेज मिले। क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह एक बड़ा रैकेट हो सकता है। इसी तरह के धमकी भरे ईमेल जीशान सिद्दीकी को भी मिले थे। उनके पिता और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। 

सांसद प्रिया सरोज से होने वाली है शादी 
रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हैं। उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। बचपन में रिंकू को क्रिकेट खेलने के लिए कई बार पिता की डांट और मार भी झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अपनी मेहनत से पहले आईपीएल में और फिर भारतीय टीम में जगह बनाई। रिंकू सिंह की सगाई समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से हुई है। प्रिया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनके पिता भी कई बार विधायक रह चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static