लखीमपुर-सीतापुर रोड पर खून से सनी भिड़ंत: बस और ओमनी की भीषण टक्कर में 5 की मौत, सड़क पर अफरा-तफरी और भारी जाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:32 AM (IST)

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां रोडवेज बस और ओमनी वैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अब इस हादसे की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान करने का काम भी चल रहा है।

तीव्र गति से हुई हादसे ने मचाया हड़कंप, सड़क पर लगा लंबा जाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। दुर्घटना के कारण सड़क पर भी लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कंट्रोल किया। आगे की जांच में हादसे के कारणों का खुलासा होगा। सरकारी अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं और घायलों की देखभाल में जुटे हैं। मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static