Crime News: गले लगाया फिर कर दी हत्या, सुसाइड से पहले प्रेमी ने बनाया VIDEO...'मुझे ब्रेन कैंसर, वो किसी और से निभा रही दोस्ती'

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 02:03 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा, Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शिव नादर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा को अनुज नाम के एक छात्र ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद छात्रा को गोली मारने वाले छात्र ने खुद को भी गोली मार कर सुसाइड कर लिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई है। घटना से यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही दादरी कोतवाली में हड़कंप मच गया। वहीं, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

बता दें कि, दोनों छात्र BA सोशियोलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ते थे। स्नेहा कानपुर, जबकि अनुज अमरोहा का रहने वाला था। दोनों कॉलेज कैंपस में ही हॉस्टल में रहते थे। वारदात को अनुज ने दिनदहाड़े डाइनिंग हॉल में अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस को अनुज के जी-मेल अकाउंट से एक 23 मिनट का वीडियो मिला है। इसमें अनुज ने स्नेहा की हत्या करने की वजह के बारे में डिटेल से बताया है। इस वीडियो से साफ पता चलता है कि, अनुज ने स्नेहा की हत्या की प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी, क्योंकि वीडियो में वह कह रहा है कि, उसे इसकी सजा भुगतनी होगी। यह वीडियो कब का है, यह बात फिलहाल क्लियर नहीं हुई है।

PunjabKesari

जो मैं करने जा रहा हूं उसे जस्टीफाइड नहीं कर सकताः अनुज  
अनुज ने वीडियो में यह भी बताया कि, उसको थर्ड स्टेज ब्रेन कैंसर है। अगर ऑपरेशन नहीं हुआ, तो 2 साल और जिंदा रहने का वक्त है। इसमें उसने दादी-चाचा की मौत से गहरे धक्के का जिक्र भी किया। स्नेहा से ब्रेकअप, उससे मिले धोखे के बारे में बताया। अनुज ने कहा- जो मैं करने जा रहा हूं...उसको जस्टीफाइड नहीं कर सकते हैं। मैं बहुत अच्छा लड़का हूं। किसी से झगड़ता नहीं था। नेशनल लेवल का प्लेयर था। फिर मैं कॉलेज आया। यहां मुझे एक लड़की मिली, स्नेहा चौरसिया। मेरे साथ थी। उसने मेरी लाइफ बदल दी।

PunjabKesari

स्नेहा ने किया था मुझे प्रपोजः अनुज  
पुलिस को मिले इस वीडियो में अनुज ने अपनी बीमारी के आलावा अपनी जिंदगी की कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया है। वह कहता है कि उसकी बहन को पति ने जिंदा जला दिया था और उसके चाचा की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी किसी और के साथ चली गई थी। ये लोग मेरे बहुत क्लोज थे। मैं मेंटल ट्रामा से गुजर चुका था। लेकिन मैं उभर आया था। फिर स्नेहा आ गई। उसने दिखाया कि वो बहुत अच्छी लड़की है। उसकी लाइफ में एक लड़का था अंशू। उससे मैंने ही पीछा छुड़वाया। फिर स्नेहा को मैं अच्छा लगने लगा। उसने मुझे प्रपोज किया। मैंने मना भी किया था। फिर मैंने उसका प्रपोजल एक्सेप्ट किया। कुछ समय ठीक चला। लेकिन ऐसा कुछ था नहीं। उसने मुझे धोखा देना शुरु कर दिया। वो भी एक कॉलेज वर्कर के लिए। मेरे सोने के बाद वो उससे मिलने के लिए जाती थी। आप CCTV चेक करवा सकते हैं। मुझसे मिलने आती थी, तो मोबाइल चेट डिलीट करके आती थी।

PunjabKesari

स्नेहा सजा के लायक ही थीः अनुज  
वीडियो में अनुज ने बताया कि, नए साल पर वह घर गई और वापस आने के बाद उसने मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया। दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगी। बात इस तक हद तक गई कि स्नेहा ने कॉलेज प्रशासन से मेरे बारे में शिकायत कर दी। इन सब बातों ने मुझे अंदर से तोड़ कर रख दिया। बाहर से मैं सबके सामने हंसता था, लेकिन मैं आगे किसी भी रिश्ते में जाने और किसी पर विश्वास करने से डरने लगा। आप मुझे राक्षस कहिए। कायर कहिए। सेल्फिश कहिए। कुछ भी कहिए। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने इस काम के लिए माफी मांगता हूं लेकिन स्नेहा सजा के लायक ही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static