Crime News: अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:28 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ जिले के नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्टरी एवं गोदाम का भंडाफोड़ किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा बुधवार को जारी किये गये एक बयान के अनुसार, इस कार्रवाई में 1392 किलोग्राम तैयार और अर्ध-निर्मित पटाखे, विस्फोटक सामग्री और बारूद का जखीरा बरामद हुआ। छापेमारी के बाद, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की यह कार्रवाई नगराम रोड पर अवैध पटाखा विरोधी अभियान के दौरान शुरू की गई। अवैध पटाखा सामग्री ले जा रहे एक ऑटो-रिक्शा के बारे में एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वाहन को रोका। चालक, मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना, भारी मात्रा में सामग्री और बारूद ले जाते हुए पाया गया। पूछताछ करने पर, रफीक ने कबूल किया कि वह रायबरेली से यह सामग्री ला रहा था और अपने घर पर अवैध रूप से पटाखे बना रहा था।

पुलिस के मुताबिक रफीक से पूछताछ करने पर तीन अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का पता चला। पुलिस के अनुसार रफीक द्वारा बताये गये स्थानों पर छापेमारी के लिए टीम गठित की गईं, जिसके परिणामस्वरूप उन स्थानों से भी विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चार लोग मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सलीम और रमजान अली उर्फ आदाब अली हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी घनी आबादी वाले इलाकों में इन खतरनाक सामग्रियों का निर्माण और भंडारण कर रहे थे, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होने का खतरा था। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही के तहत उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static