फिरोजाबाद में मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; अवैध असलहा और चोरी की कार बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:24 AM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): जिले में अपराध और वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को पुलिस ने शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर अनूप पुत्र विद्याराम, निवासी कंजाहार, थाना दन्नाहार, जनपद मैनपुरी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ बेंदी की पुलिया के पास हुई, जहां आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
हथियार, नकदी और चोरी की गाड़ी बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चोरी की ईको कार और ₹7,000 नगद बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने 25 अगस्त 2025 को जलेसर रोड से स्विफ्ट कार चोरी करने की बात कबूल की है।
PunjabKesari
आपराधिक इतिहास लंबा, गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अनूप के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। इनमें चोरी, ठगी, फर्जीवाड़ा, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। आरोपी की गिरफ्तारी से कई चोरी की घटनाओं के खुलासे की उम्मीद की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static