Moradabad News: सरवर आलम ने दूसरे के घर लगाया ''I Love Muhammad'' का पोस्टर, फंसाने की थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:28 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में मंगलवार को एक आपत्तिजनक घटना ने माहौल गर्मा दिया। गांव के रहने वाले सरवर आलम पर आरोप है कि उसने तालिब नामक युवक के घर पर बिना अनुमति के 'I Love Muhammad' लिखा हुआ पोस्टर जबरन चस्पा कर दिया, जिसमें उसकी खुद की तस्वीर भी मौजूद थी। मकान मालिक तालिब ने जब इसका विरोध किया, तो मामला विवाद में बदल गया। आरोप है कि सरवर ने गाली-गलौज करने के बाद घर में घुसकर मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद सरवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस में दी गई शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित तालिब ने तत्काल थाना पाकबड़ा पहुंचकर लिखित शिकायत दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सरवर के खिलाफ IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी ने दी जानकारी
इस मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि बिना अनुमति दीवार पर इस प्रकार का पोस्टर लगाना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने की शांति की अपील
घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने भी इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि इससे गांव का माहौल खराब होता है। वहीं, पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी उत्तेजक स्थिति में स्वतंत्र कार्रवाई न करें, बल्कि सीधे पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static