कानपुर के बाद अब भीषण ब्लास्ट से थर्राई रामनगरी! शवों के उड़े चिथड़े, मलबे में कई के दबे होने की आशंका, 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:28 PM (IST)

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में पूरा कलंदर थानाक्षेत्र के पगला भारी गांव में बृहस्पतिवार को शक्तिशाली विस्फोट होने के बाद एक मकान ढह गया, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शैलेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है। 

विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं 
सिंह ने कहा, ‘‘विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है, कुछ घायल हुए हैं। फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।'' इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं। बचावकर्मी मलबा हटाने के लिए उत्खनन मशीनों का उपयोग कर रहे हैं, जबकि एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों को खाली करा दिया गया है। अधिकारियों ने बचाव कार्यों में मदद के लिए निवासियों से दुर्घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। 

प्रशासनिक अधिकारी कर रहे अभियान की निगरानी 
वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि विस्फोट में ध्वस्त हुए घर का मालिक स्थानीय निवासी पप्पू गुप्ता था। अधिकारी ने कहा, "हम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।" ज़िलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विस्फोट के कारणों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने विस्फोट में पांच लोगों के हताहत होने की पुष्टि की। 

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान 
फुंडे ने कहा कि फ़ोरेंसिक टीम मौके पर है और घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ज़िलाधिकारी ने बताया कि घायलों के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने, घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने और बचाव एवं राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static