फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर के सैप्टिक टैंक में बड़ा धमाका, शव के उड़े चिथड़े....
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:37 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर थाना कादरीगेट क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। धमाका इतना भीषण था कि शव के चिथड़े उड़ गए। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
#फर्रूखाबाद
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) October 4, 2025
कोचिंग सेंटर में अज्ञात कारणों से हुआ बिस्फोट
बिस्फोट होने से बिल्डिंग के उड़े हिस्से
हादसे में 2 लोगो की मौत की आशंका
6 लोग गंभीर रूप से घायल जिला प्रशासन कर रहा जांच
भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद जाँच में जुटी पुलिस @fatehgarhpolice @Uppolice @dgpup #Farrukhabad pic.twitter.com/O18N54YKS4
बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि बिल्डिंग के हिस्से उड़कर 20 मीटर दूर जा गिरे। सूचना पर पहुंचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत बचाव के निर्देश दिए है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बिल्डिंग की सुरक्षा जांच की जा रही है।