लूट की शिकार बनी बहू... लेकिन जब राज खुला तो साजिशकर्ता निकली खुद की सास - 12 घंटे में पुलिस ने 3 को दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 07:37 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सास ने अपनी ही बहू के साथ लूट की साजिश रच दी। सिर्फ इसलिए क्योंकि बहू मॉडर्न सोच रखती थी और ज्वेलरी पहनकर जिम जाती थी।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पुरकाजी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली महिला पूजा बीते रविवार को जब जिम जा रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उससे ज्वेलरी लूट ली। इस घटना के बाद पूजा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा
एसएसपी संजीव कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि पूजा की सास रेखा और उसके बीच अक्सर झगड़े होते थे। सास को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि पूजा गहने पहनकर जिम जाती है। इसी नाराजगी में रेखा ने अपने जानने वाले अपराधी अंकुर उर्फ काशी से संपर्क किया और बहू से लूट करवाने की साजिश रच डाली। काशी ने अपने साथियों वंश और वीर सिंह के जरिए यह लूट करवाई। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तीनों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई ज्वेलरी (कुंडल, अंगूठी और रिंग) भी बरामद कर ली।

सास ने खुद दी थी बहू की जानकारी
जांच में सामने आया कि सास रेखा ने ही अपराधियों को पूजा के जिम जाने का समय और रास्ता बताया था। बदमाश ई-रिक्शा से पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूजा को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसकी सास ही इस घटना के पीछे है।

महिला पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस मामले की जांच के लिए एक विशेष महिला पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें SHO जय चौधरी और महिला सब-इंस्पेक्टर निशा ने अहम भूमिका निभाई। उनकी तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग ने टीम को ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static