दलित हरिओम की पीट-पीटकर हत्या; मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 04:18 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सप्ताह पूर्व एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठ‍भेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अक्टूबर को हुई इस घटना के संबंध में अब तक गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है जबकि मामले में शामिल 10 से 15 अन्य लोगों की तलाश जारी है। 

25 हजार का इनामी था आरोपी 
पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर जिले का निवासी हरिओम वाल्मीकि ऊंचाहार थाना क्षेक्र के नई बस्ती में अपने ससुराल जा रहा था कि तभी स्थानीय लोगों ने चोर समझकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, “मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि को पुलिस ने डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में गंगा कटरी के पास रोका। एसओजी (विशेष अभियान समूह) और पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर उसने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।” पुलिस ने बताया कि आरोपी को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 12 हो गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। 

विपक्षी दलों ने की सपकार की आलोचना 
रायबरेली में हुई इस घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया था। विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति व दलितों के खिलाफ अपराधों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की थी। भाजपा नेताओं ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में अब तक दो उपनिरीक्षकों सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static