सिटी मजिस्ट्रेट पर लगा पिटाई का आरोप, होमगार्ड ने कहा, घर बुलाया और फिर जमकर पीटा

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:47 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक होमगार्ड ने सिटी मजिस्ट्रेट पर पिटाई का आरोप लगाया है। होमगार्ड का कहना है कि उसे घर बुलाया और फिर जमकर पीटा गया है। साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में कार्रवाई को लेकर होमगार्ड ने जिला होमगार्ड कमांडेंट को प्रार्थना पत्र दिया गया है।

अब जानिए पूरा मामला 
बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी पर उनकी सुरक्षा में लगे होमगार्ड संतोष कुमार ने मारपीट का आरोप लगाया है।  आरोप है कि बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट अपनी पत्नी के साथ नैमिषारण्य दर्शन के लिए गए थे। तभी वाहन से उतरते समय उसकी रायफल का पट्टा निकल गया। रायफल सीधे मजिस्ट्रेट की पत्नी के पैर पर जा गिरी। इससे उनके पैर पर मामूली चोट लग गई। 

पैर पर चोट लगने के बाद घर बुलाकर पीटा
होमगार्ड ने सिटी मजिस्ट्रेट पर आवास पर पहुंचने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला होमगार्ड कमांडेंट को प्रार्थना पत्र दिया गया है। वहीं, इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट का भी बयान सामने आया है। उन्होंने मारपीट से इनकार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static