रायबरेली में तालिबानी सजा! स्कूली छात्रा से छेड़खानी... ग्रामीणों ने युवक को पोल से बांधकर पीटा, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:42 PM (IST)

Raebareli News, (शिवकेश सोनी): रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक भयावह घटना ने सामुदायिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक को विद्युत पोल से बांधकर पिटाई की, आरोप है कि उसने एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी की थी। यह मामला सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में भी वायरल हो चुका है।
जानिए मामला
सोमवार को स्कूल से घर लौट रही छात्रा के रास्ते में, गद्दी पुर गाँव के पास आरोपी मोहम्मद साहिल (पुत्र मोहम्मद आफताब, निवासी नया गंज) ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी की। इस दौरान छात्रा ने शोर मचाया। आरोप है कि युवक जान से मारने की धमकी देने लगा और भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और विद्युत पोल से बाँधकर जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही सलोन पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने ले जाया गया। सलोन कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि इस घटना पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
कानूनी एवं सामाजिक पक्ष
ग्रामीणों द्वारा किये गए इस प्रकार की "तारिबनी सजा" को कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। किसी भी अपराधी को कानून की प्रक्रिया से निकालकर प्रतिबंधित कार्रवाइयाँ करना अपराध है। पुलिस और न्याय व्यवस्था पर दबाव है कि इस मामले में सख्ती से कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। साथ ही यह घटना स्थानीय निवासियों में भय और असुरक्षा की भावना को बढ़ाती है।