ठाकुरों के मोहल्ले में डीजे बजाना पड़ा महंगा! दबंगों ने दलित युवक के बारातियों को जमकर पीटा, महिलाओं-बच्चों को भी नहीं बख्शा

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 11:42 AM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान) : " सबका साथ सबका विकास " ये वो नारा है जो सरकार के द्वारा दिया गया है और इस नारे के तहत सरकार दावा कर रही है की धरातल पर चीजें पहले के मुकाबले अब बदल चुकी हैं। सरकारी दावा है कि हर जाति बिरादरी के लोगों को समाज में बराबरी का दर्जा सरकार के द्वारा दिलाया जा रहा है लेकिन सरकार के इन दावों के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है मेरठ में जहां एक दलित युवक की बारात पर दूसरी बिरादरी के दबंगों के द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। इस दौरान बारात में शामिल दलित बिरादरी के लोगों ने दूसरी बिरादरी के लोगों पर हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही साथ पीड़ितों ये भी आरोप लगाया है कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने उनके दलित होने के चलते बारात निकालने और उसमें डीजे बजाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें जमकर पीटा। वहीं दलित युवक को बारात में हुए बवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ठाकुर बिरादरी के दबंगों ने किया हमला
दरअसल , मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी गांव के रहने वाले संजीव की शादी मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कालिंदी गांव में तय हुई थी और संजीव अपनी बारात अपने घर से लेकर कालिंदी गांव भी पहुंचा। इस दौरान पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जिस वक़्त बारात गांव में दाखिल हो रही थी तभी ठाकुर बिरादरी के दबंगों ने उनकी बारात पर हमला कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि इस दौरान हमलावर दबंगों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और जब पीड़ितों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने अपने साथियों को बुलाते हुए बारात में शामिल लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दूल्हे का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

महिलाओं के साथ भी हुई मारपीट 
इस दौरान पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों के द्वारा न सिर्फ पुरुषों बल्कि बारात में शामिल महिलाओं को भी जमकर पीटा गया। इस दौरान बारात में चीख पुकार मच गई और बारात में शामिल लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए। पीड़ित दूल्हे का आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। साथ ही साथ दबंगों के द्वारा उसके हाथ से सोने का ब्रेसलेट और अंगूठी भी छीन ली गई। साथ ही साथ दबंगों के द्वारा दूल्हे के चाचा के हाथ से बैग भी छीन लिया गया। जिसमें 2 लाख रुपये मौजूद थे। इस दौरान पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि दबंगों के द्वारा उन्हें इस बात की सख्त हिदायत देते हुए उनके साथ मारपीट की गई और हमलावरों ने उनसे कहा कि इस गांव में दलितों की कोई बारात नहीं आएगी क्योंकि ये ठाकुरों का गांव है और यहां ठाकुरों की बारात चढ़ती है और बारात में डीजे सिर्फ ठाकुर ही बजाएंगे। वहीं बारात में हुए बवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पुलिस ने बिरादरी को लेकर किए गए हमले की बात को नकारा 
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर हालात को काबू करता हुआ नजर आया। वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले में बिरादरी को लेकर किए गए हमले की बात को नकारते हुए नजर आए और इस मामले पर एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि बारात में शामिल लोगों का कार सवार युवकों से विवाद हुआ था और इस विवाद में एक व्यक्ति चोटिल हुआ है। जिसको इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों का कहना है की बारात संपन्न हो गई है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ितों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static