इंस्टाग्राम पोस्ट से मिली खतरे की सूचना, मेटा AI अलर्ट पर यूपी पुलिस ने 7 मिनट में बचाई 19 साल के युवक की जान!
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:33 AM (IST)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ की नगराम पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेजी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 19 साल के युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया। मेटा कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिस्टम ने युवक की आत्महत्या की चेतावनी मिलने के बाद मात्र 7 मिनट में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम युवक के घर पहुंच गई और उसकी जान बचा ली।
क्या हुआ पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मदारपुर गांव की है। जहां के रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उसने जहर खाकर खुदकुशी करने की बात कही थी। मेटा के एआई सिस्टम ने इस पोस्ट को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस को अलर्ट भेजा। अलर्ट मिलते ही नगराम थाने की पुलिस, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 मिनट में युवक के घर पहुंच गई।
युवक ने नहीं खाया था जहर
जांच में पता चला कि युवक ने जहर नहीं खाया था। उसकी पोस्ट से साफ था कि वह मानसिक तनाव और डिप्रेशन में था। पुलिस से बात करते हुए युवक ने बताया कि उसके और उसकी महिला मित्र के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते वह भावनाओं में बहकर इस तरह की पोस्ट कर बैठा।
पुलिस ने की काउंसलिंग
पुलिस ने युवक से बात कर उसकी मदद की और काउंसलिंग की। इसके बाद युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट हटा दी। पुलिस ने युवक के परिवार को भी इस घटना की जानकारी दी और भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए जरूरी सलाह दी।
लोगों ने की पुलिस की तारीफ
नगराम पुलिस की इस तेजी और संवेदनशीलता को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा है। यह घटना पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एआई तकनीक के सही उपयोग की भी मिसाल है, जिससे ऐसी गंभीर घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता है।