Watch: बाथरूम में मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का शव, हत्या की आशंका..पति भी मौके से फरार

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 06:06 PM (IST)

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की एक महिला वकील का शव घर में खून से सना हुआ मिला...महिला का शव घर के बाथरूम से पड़ा हुआ था... महिला वकील की पहचान रेनू सिन्हा के रूप में हुई....घटना नोएडा के सेक्टर 30 स्थिति उनके घर D-40 की है...

मिली जानकारी के अनुसार महिला वकील रेणु सिन्हा  अपने पति के साथ घऱ रहती थी और उनका बेटा विदेश में पढ़ता है...दो दिन से उनका भाई फोन कर रहा था जो कि फोन नहीं उठा रही थी...जिसके बाद वह सेक्टर 20 थाना पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी...सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाई की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़कर देखा कि बाथरूम में रेणु मृतक अवस्था में पड़ी है और उनका पति वहां नही है...महिला के शरीर पर चोट के निशान है...

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहनता से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया...वही मृतका के भाई ने महिला के पति पर ही हत्या कर फरार होने का शक जाहिर किया है... 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static