प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र में ठंड लगने से महात्मा की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 10:38 AM (IST)

प्रयागराजः दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ मेला क्षेत्र में ठंड लगने से एक साधु की मौत हो गई। अखाड़े के संतों का आरोप है कि ठंड को लेकर प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

जयपुर के कोठूर गांव से कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-16 में आए महंत उदयभान गिरी (60) की ठंड लगने से मौत हुई है। मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने पहले से ही मंडल के सभी जिलाधिकारियों को चेताया है कि ठंड से बचने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की।

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और शीत लहरी से मैदानी क्षेत्र भी प्रभावित हैं। गलन बढ़ने से लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को दिन का तापमान अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस था, जबकि रात का तापमान घटकर करीब 6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static