Bareilly: पति की मौत से आहत पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, 2 दिन में 2 मौतों से परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 10:27 AM (IST)

बरेली: प्रेमनगर थानाक्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। पति की मौत के गम में  महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। एक दिन पहले पति की बीमारी से मौत हो गई थी। हिना (24) ने पति के मौत के अगले दिन ही पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति के मौत के बाद से ही वह काफी परेशान थी। यह सदमा वह बर्दाश्त न कर पाने से यह आत्मघाती कदम उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

दोनों ने किया था प्रेम विवाह
विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी सागर मदान (28) की सात साल पहले किच्छा रूद्रपुर की रहने वाली 24 वर्षीय हिना के साथ प्रेम विवाह हुआ था। दोनों घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे और दोनों के कोई संतान नहीं थी। गुरुवार को अचानक सागर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पति की मौत का सदमा हिना बर्दाश्त नहीं कर सकी। शुक्रवार की रात हिना खाना खाकर कमरे में चली गईं। जब घरवालों ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। जिस पर कमरे में जाकर देखा तो हिना कमरे में पंखें लटकी हुई मिली। दो दिन के अंदर घर में दो मौतों से परिवार में मातम छा गया है। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि परिजनों से जानकारी हुई है कि गुरुवार को हिना के पति सागर मदान की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इससे हिना को गहरा सदमा लगा था और उसने फंदा लगाकर जान दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static