गोरखपुर में बढ़े डेंगू के मरीज; CM योगी हुए सख्त, बोले- बचाव के करें इंतजाम, CHC और PHC पर नोडल अधिकारी रहे तैनात
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 11:36 AM (IST)

Dengue In Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में अब डेंगू के मरीज बढ़ने लगे है। जिन्हें देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिंता बढ़ गई है। गोरखपुर में भी डेंगू के कई मामले मिले है। जिसके बाद सीएम इस मामले को लेकर गंभीर हो गए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसके बचाव के लिए निर्देश जारी किए है। सीएम ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए इंतजाम किए जाए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) पर नोडल अधिकारी तैनात रहे ताकि मरीजों का तुरंत इलाज हो सकें।
बता दें कि जिले में डेंगू के कई मरीज मिले है। जिनकी जानकारी होने के बाद सीएम योगी ने चिंता जताई और डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने और मरीजों के उपचार की सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है। सीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को सीएचसी और पीएचसी पर तैनात रहने को कहा है। उनके निर्देश के बाद कमिश्नर अनिल ढींगरा ने सभी डीएम और सीएमओ को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था की जांच को कहा है। उन्होंने निरीक्षण की रिपोर्ट भी मांगी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर ने डीएम, सीएमओ, अपर जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक की।
ब्लड बैंक में खून और प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था हो
इस बैठक में कमिश्नर ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए सभी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। डेंगू से बचाव की तैयारियों में कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वार्डों में फागिंग और एंटी लार्वा का नियमित छिड़काव तो हो ही कहीं भी जलभराव नहीं होने दिया जाए। जहां कीचड़ है वहां चूना डाला जाए। सभी ब्लड बैंक में खून और प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था हो। औषधि निरीक्षक ब्लड बैंकों की जांच करें। जांच के बाद प्लेटलेट्स की उपलब्धता के साथ ही खून का रोजाना का स्टाक की जानकारी देनी होगी। इस काम में जो भी लापरवाही करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।