मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर डिप्टी CM केशव मौर्य ने जताया दुख
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 04:32 PM (IST)

लखनऊ: सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया हैं, बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी जिसकी वजह से उन्हे मेदांता में भर्ती कराया गया था। पिछले काफी समय से बीमार थी। आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को हवाई जहाज से लखनऊ लाया जाएगा। ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधना गुप्ता के निधन पर दुख जताया है।
केशव प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला,प्रभू पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे। आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे! ॐ शांति शांति शांति