Noida News: 13,000 फ्लैटों का पंजीकरण नहीं कराने पर स्टांप विभाग ने 88 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस किया जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 08:42 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के स्टाम्प और पंजीकरण विभाग ने जिले भर के बीएस बिल्डरों को अधिभोग प्रमाण पत्र (OC), पूर्णता प्रमाण पत्र (CC), और संबंधित अधिकारियों से उप-पट्टा विलेख मंजूरी प्राप्त करने के बावजूद फ्लैटों का पंजीकरण नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला प्रशासन ने इन बिल्डरों को 15 दिन के भीतर रजिस्ट्रियां करने में विफल रहने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
फ्लैटों का पंजीकरण नहीं कराने पर कुल 88 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी
बता दें कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में लगभग 13,000 फ्लैट हैं जहां बिल्डरों के खिलाफ कोई बकाया नहीं है और अभी तक फ्लैटों का पंजीकरण नहीं हुआ है। स्टांप एवं निबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह विकासकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें फ्लैट पंजीयन में देरी का कारण पूछा गया था और 15 दिन के समय में रजिस्ट्रियां करने का भी आदेश दिया था। अधिकारी ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्रों में फ्लैटों का पंजीकरण नहीं कराने पर कुल 88 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बिल्डर खरीदारों को गलत तरीके से पजेशन देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में ऐसे कई बिल्डर प्रॉजेक्ट हैं, जिनमें रजिस्ट्री के बिना ही खरीदारों ने रहना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं होने के कारण बिल्डर ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) नहीं ले पा रहे। जब तक प्राधिकरण का बकाया रहेगा और ओसी नहीं मिल जाता, तब तक फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। बिना रजिस्ट्री के फ्लैट खरीदार भले ही रहने लगे हैं, लेकिन उन्हें मालिकाना हक तब तक नहीं मिलेगा। जब तक फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो जाती बिल्डर खरीदारों को गलत तरीके से पजेशन देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।