सावन के आखिरी सोमवार पर संगम नगरी में लगा शिव भक्तों का तांता, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 10:39 AM (IST)

इलाहाबादः सावन महीने का आखिरी सोमवार आज है। लिहाजा तड़के ही शिव मंदिरों में भोले के जयकारों के साथ जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में संगम नगरी इलाहाबाद में भी शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है।

PunjabKesari भोले भंडारी को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कोई मंदिरों में जलाभिषेक तो कोई दूध व बेल की पत्तियों से पूजा-अर्चना कर रहा है।

PunjabKesariसावन के आखिरी सोमवार पर तमाम श्रद्धालुओं ने गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर संगम स्नान भी किया। 

PunjabKesariइस मौके पर शिव मंदिरों व दूसरी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

PunjabKesariसावन के मौके पर यमुना तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर के साथ शहर के हर मंदिर पर शिव भक्तों की भीड़ एकत्रित है। 

PunjabKesariमहिला श्रद्धालु का कहना है कि मैंने सबसे पहले भोलेनाथ के दर्शन किए। सावन का सोमवार हमारे लिए बहुत महत्व रखता है। मंदिर आने से मन की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं। सुख-शांति मिलती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static