मकर संक्रांति: कड़कड़ाती ठंड के बावजूद त्रिवेणी के संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 10:31 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। संगम नगरी में मकर संक्रांति के पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड भी लोगों की आस्था को नहीं डिगा पा रही है।

PunjabKesariमकर संक्रांति पर फाफामऊ से अरैल के बीच बने स्नान घाटों पर श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। 20 सेक्टर में बसे कुंभनगर के 18 सेक्टरों में गंगा के दोनों किनारों पर संगम स्नान के लिए घाट बनाए गए हैं। घाटों पर स्नान के दौरान श्रद्धालु गहरे पानी न जाने पाएं, इसके लिए बैरीकेडिंग कराई गई है। हर स्नान घाटों पर मजिस्ट्रेट और सीओ की ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही गोताखोरों के दस्ते भी लगातार स्नान घाटों पर तैनात हैं।

PunjabKesariजल पुलिस मोटरबोट से संगम के लंबे जलमार्ग पर लगातार गश्त कर कर रही है। एहतियात के तौर पर स्नान की व्यवस्था के लिए एनडीआरएफ के अलावा पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static