लखनऊ की सड़कों पर निरीक्षण करने निकले DGP, जाम के झाम में फंसे

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 11:45 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह देर रात राजधानी लखनऊ की सड़कों पर निरीक्षण करने निकले। इस दौरान शहीद पथ पर पहुंचते ही डीजीपी लंबे जाम में फंस गए। लगभग 40 मिनट तक वह जाम में फंसे रहे। दूर-दूर तक न ही कोई पुलिस वाला और न ही ट्रैफिक पुलिस नजर आई। उनके जाम में फंसने की सूचना जैसे ही आला अफसरों तक पहुंची, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। किसी तरह डीजीपी को जाम के झाम से निकालकर उनके मुकाम तक पहुंचाया गया। 

PunjabKesariजानकारी के मुताबिक, डीजीपी रात करीब 11:00 बजे निरीक्षण के लिए निकले। सबसे पहले वह पाटा नाला पहुंचे, जहां उन्होंने पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों से लगभग 15 मिनट चौकी के अंदर बैठकर बात की। उन्होंने उनसे सुरक्षा की जानकारी ली और आने वाले त्योहार पर मुस्तैद रहने की नसीहत दी। इसके बाद डीजीपी पाटा नाला से गश्त पर निकले। शहीद पथ पर पहुंचते ही डीजीपी लंबे जाम में फंस गए। 

PunjabKesariलगभग 40 मिनट तक वह जाम में फंसे रहे। काफी मशक्कत के बाद डीजीपी शहीद पथ से उतरकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के रास्ते से अपने आवास पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी भी उनके साथ मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static