Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 01:59 PM (IST)

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। आज यानी 89 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे और लंबे समय तक अस्पताल में थे। लेकिन, आज उनका निधन हो गया।

पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। पूरा परिवार दिवंगत अभिनेता के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में लेकर शमशान घाट के लिए रवाना हुआ है।

धर्मेंद्र का जन्म
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था और उन्होंने 1958 में फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतकर फिल्मों में कदम रखा था औक 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।1960–70 के दशक में वे रोमांटिक और एक्शन हीरो दोनों रूपों में बड़े स्टार बने और फिर वे  बॉलीवुड के ही मैन के नाम से फेमस हो गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static