नाबालिग किशोरी को लेकर फरार होने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, बोला- गुरु ने कहा था 2 शादी करना
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 06:18 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश की झांसी जिले में धार्मिक अनुष्ठान में उस समय अपशकुन हो गया जब कथा वाचक बाबा की कथा सुनने आई एक नाबालिग को लेकर बाबा फरार हो गया। जब तक पूरा मामला मामला लोगों को सही से समझ में आता तब तक ढोंगी बाबा भक्तों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर काफी दूर जा चुका था। उसके बाद लोगों ने प्रेम नगर थाने में आरोपी बाबा के खिलाफ नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में केस दर्ज कर लिया।
बता दें कि मामला झांसी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले प्रकाश साहू ने अपने घर में भागवत कथा बैठाई थी। इस भागवत कथा को भक्तों को सुनाने के लिए भक्त प्रकाश साहू ने मध्य प्रदेश राज्य के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले युवा कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा को बुलाया।भागवत कथा को युवा कथावाचक से सुनने के लिए प्रकाश साहू के घर में महिलाएं और लड़कियां भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।
भागवत कथा का सुनाने का सिलसिला आगे बढ़ा वैसे ही युवा कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा का प्रेम प्रसंग कथा सुनने आई एक नाबालिग लड़की से होने लगा। दिन की भागवत कथा पूरी होते ही शातिर दिमाग कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा नाबालिग लड़की को एकांत कमरे में ले जाकर खुद को भगवान कृष्ण का रूप बताते हुए बड़े-बड़े सपने दिखाने लगा। खुद को शातिर दिमाग हर्षवर्धन शर्मा अपने आप को अविवाहित बताकर नाबालिग किशोरी को अपनी बीवी बनाकर हमेशा खुश रखने का वादा भी कर दिया। नाबालिक किशोरी कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा के झूठे वादे और झूठी कसमो के शिकंजे में फंसती चली गई।। भागवत कथा खत्म होते ही कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा भागवत कथा की बिना दक्षिणा लिए ही नाबालिग किशोरी को अपने साथ लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने शातिर दिमाग कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी को एक दिन होटल में रखा था आरोपी
कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा अपनी नाबालिग प्रेमिका को सबसे पहले ग्वालियर ले गया जहां उसे 1 दिन होटल में रखा इसके बाद शादीशुदा प्रेमी हर्षवर्धन नाबालिक प्रेमिका को मथुरा और वृंदावन ले गया जहां उसने किशोरी से फर्जी शादी भी कर ली। नाबालिग किशोरी की शादी करने के बाद जालसाज कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा अपनी नाबालिक पत्नी को लेकर वैष्णो देवी गया,,इसी दौरान हर्षवर्धन की नाबालिक पत्नी की मुलाकात झांसी के ही रहने वाले एक व्यक्ति से हो गई,, भारद्वाज नाम के इस व्यक्ति ने नाबालिक को कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा की जालसाजी और करतूत बताते हुए बताया कि हर्षवर्धन शर्मा पहले से ही शादीशुदा है। जैसे ही नाबालिग प्रेमिका को यह मालूम पड़ा कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है प्रेमिका के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस दौरान हर्षवर्धन और उसकी नाबालिक पत्नी के बीच तकरार हुई, धोखाधड़ी की शिकार हुई नाबालिग प्रेमिका ने खून का घूंट पीकर कथावाचक बाबा की बेवफाई,धोखेबाजी,फरेब पर पर्दा डालकर वापस झांसी लौट आई।
नाबालिग प्रेमिका को ब्लैकमेल करता रहा था ढ़ोंगी बाबा
नाबालिग प्रेमिका पत्नी को फोन पर ब्लैकमेल करने लगा। अपने साथ नाबालिग प्रेमिका को ले जाने की जिद पर अड़ा रहा प्रेमी जब प्रेमिका परेशान हो गई इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की। इधर जैसे ही शातिर दिमाग कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा अपनी नाबालिक पत्नी से मिलने झांसी आया। पुलिस ने शातिर जालसाज कथावाचक प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने किया खुलासा
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में जालसाज कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि उसके गुरु ने उसको शिक्षा देते हुए कहा था कि तुम जिस जाति से हो उसमें दो शादी करनी चाहिए,, और उसने अपने गुरु की आदेश का पालन करते हुए दूसरी शादी की। एसपी सिटी ने बताया कि कथावाचक के खिलाफ किशोरी रेप, अपहरण के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
कथावाचक ने नाबालिग प्रेमिका को दी धमकी
जेल जाते समय अपनी नाबालिग पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए कथावाचक प्रेमी हर्षवर्धन शर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि जेल से छूटते ही मैं अपनी पत्नी को अपने साथ लेकर ही जाऊंगा। इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़ेगा तो मैं करने के लिए तैयार हूं। मेरी दूसरी पत्नी मेरे साथ नहीं गई, तो मैं इसका मर्डर भी कर दूंगा। जेल जाते समय कथावाचक हर्षवर्धन शर्मा ने एक फिल्म का डायलॉग दोहराते हुए कहा कि अगर "किरन मेरी नहीं हुई तो मैं किरन को किसी और की होने भी नहीं दूंगा।