देश में आ चुकी है तानाशाही सरकार, बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे किसान: राकेश टिकैत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 08:07 PM (IST)

चंदौली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका और गुरु नानक जयंती कि सबको बधाई दी। इसके बाद चंदौली जिला मुख्यालय पहुंचे यहां पर एक लान में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में जनपद के साथ साथ गाजीपुर और जौनपुर से भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता पहुंचे थे। वही समाजवादी पार्टी ने भी किसान महापंचायत को समर्थन दिया और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर भी पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने ने केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाला और दोनों सरकारों को किसान विरोधी बताया। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने आगामी 26 नवंबर को लखनऊ में होने वाले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर लोगों से आह्वान किया कि बड़ी संख्या में किसान मजदूर नौजवान लखनऊ पहुंचे। केंद्र कि मोदी सरकार और योगी सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राकेश टिकैत द्वारा 26 नवंबर को लखनऊ में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है।  इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र कि मोदी सरकार को तानाशाह तक कह डाला। वहीं गुजरात और हिमाचल चुनाव को लेकर यह तक कह डाला कि यह लोग बेईमान है और बेईमानी करके जीत जाएंगे।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश में विपक्ष कमजोर हो जाता है वहां तानाशाही का जन्म होता है। यहां भी तानाशाही का जन्म हो चुका है और उसके बाद उसके खिलाफ आंदोलन होते हैं।  यहां भी आंदोलन शुरू हो चुका है। उन्होंने गुजरात और हिमाचल के चुनाव को लेकर कि जीतेंगे तो लेकिन बेईमानी से जीतेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static