यूपी के इस जिले में मिला डायनासोर आकार का जीव, देखने के लिए लोगों का लगा तांता

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 08:30 AM (IST)

सहारनपुर(उत्तर प्रदेश): शाहजहांपुर चौकी क्षेत्र के गांव झरौली के एक किसान के खेत से मिले डायनासोर आकार के मृत जीव को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। बाद में वन विभाग की टीम मृत विचित्र आकृति वाले जीव को फोरैंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई।

गुरुवार को झरौली गांव में किसान विश्वास चौधरी के खेत में करीब 18 इंच का एक जानवर मृत अवस्था में मिला। उसकी आकृति फिल्मों में दिखाए गए डायनासोर के आकार की थी। उसको देखने के लिए गांव वालों तथा आसपास के लोगों का तांता लगा रहा।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनवीर ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कुछ घंटों के बाद वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई तथा विचित्र जीव को फोरैंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई। ग्रामवासी धनबीर, कमल, मेघराज, जसवीर, रजत, अनुज, सुधीर, शक्ति आदि का कहना था कि कुछ दिन पहले यमुना नदी में बाढ़ का पानी खेतों में घुस आया था, हो सकता है कि यह जीव उसी में बह कर यहां पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static