मिर्जापुर: तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 05:26 PM (IST)

मिर्जापुरः यूपी में पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान ने तबाही मचा रखी है। तूफान को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने मिर्जापुर में हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है।

बता दें कि, इस दौरान जनपद में कार्यरत सभी लेखपालों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही गंगा नदी में संचालित नाव परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश भी जारी किया गया है। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि अगर छोटी से छोटी भी कोई घटना हुई तो उसे शेयर करें।

गौरतलब है कि, जनपद में 3 मई को आए आंधी तूफान ने तबाही मचाई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी और पशु हानि के साथ लोगों की भी फसलें चौपट हो गई थी। इस तूफान में लोगों के घर भी उजड़ गए थे जिसको देखते हुए प्रशासन ने पूर्वानुमान के तहत जिले को अलर्ट घोषित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static