UP में PCS अधिकारी ने लगाई फांसी, पत्नी से झगड़े के बाद उठाया कदम, पिछले 3 महीने से बेटे संग मायके में थी बीवी; जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर थे तैनात

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:46 PM (IST)

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 38 वर्षीय जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के पूरे केशवराय गांव में घटी। थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि आशीष कुमार सिंह (38) आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे और छुट्टी लेकर पूरे केशवराय गांव में अपने घर आए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशीष आज सुबह आजमगढ़ के लिए निकलने वाले थे, तभी सुलतानपुर में मायके में रह रही उनकी पत्नी का फोन आया और बातचीत के बाद वह कमरे में गए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यादव ने बताया कि कुछ देर बाद परिजन कमरे में गए तो आशीष को फांसी के फंदे से लटके हुए देखा। प्रथम दृष्टया पत्नी से विवाद के कारण आशीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। मृतक की पत्नी विगत तीन माह से बेटे के साथ मायके में रह रही थी। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static