इस सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में बेड पर मरीज की जगह कुत्ते फरमाते हैं आराम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 12:58 PM (IST)

चंदौली(अशोक कुमार जायसवाल): उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शासन के निर्देश के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर हाल जानने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। ताजा मामला गुरुवार की देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में देखने को मिला। जब वहां अस्पताल के वार्ड में बेड पर मरीजों की जगह कुत्ता आराम फरमाते हुए नजर आया। इस बात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
दोषी के खिलाफ की जाएगी सख्त से सख्त कार्रवाई
आपको बता दें कि जब इस वायरल वीडियो के बारे में शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिला चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आए दिन इस तरह की लापरवाह के कई मामले सामने आते रहते हैं। अब सवाल यह है कि चंदौली का स्वास्थ्य विभाग कब सुधरेगा।
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से हो चुकी हैं बेपटरी
वहीं डिप्टी सीएम के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं सुधारी जा सकती हैं लेकिन लापरवाही के चलते वे पूरी तरह से बेपटरी हो गईं हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विभागीय अधिकारी भी पूरी तरह लापरवाह दिख रहे हैं, जिसका खामियाजा अस्पतालों में इलाज के लिए दूर दराज से आए मरीजों को भुगतना पड़ता है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर भी समय पर आना मुनासिब नहीं समझते। अब इसे विभाग की लापरवाही कहें या मिलीभगत।