स्टंटबाजी पड़ी महंगी! चलती कार की रूफ पर चढ़कर बनाई रील, इटावा पुलिस ने कुछ यूं सिखाया सबक

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 10:12 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में चलती कार पर स्टंट दिखाना लड़कों को महंगा पड़ गया। जब पुलिस की वीडियो पर नजर पड़ी तो पुलिस ने लड़कों को सबक सिखाने के लिए उनका लंबा चौड़ा चालान काट दिया।
PunjabKesari
हाईवे पर दिखा रहे थे स्टंट
इटावा में कार और बाइक पर स्टंट दिखाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। लगातार वाहन चलाने वाले लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनको सबक सिखाने के लिए पुलिस भी तैयार दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया इटावा टीम के द्वारा आज एक वीडियो सोशल मीडिया देखा गया जिसमें दो युवक चलती कार स्टंट दिखा रहे थे। वहीं पीछे चल रहे एक शख्स के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था। जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वैसे ही सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला की कार इटावा के नंबर की है।
PunjabKesari
पुलिस ने काटा 10500 रुपए का चालान
सोशल मीडिया टीम इटावा के द्वारा वीडियो संज्ञान में आने के बाद वीडियो के मामले में यातायात पुलिस को जानकारी दी गई। यातायात पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर उसका 10500 का चालान कर दिया। चालान कटने के बाद का मालिक में हड़कंप मच गया।

वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है कि आप लोग अपने बच्चों पर नजर रखें अगर कोई बच्चा 18 साल से कम उम्र का है तो उसे वाहन बिल्कुल ही नहीं चलाने दें। अगर कोई 18 साल से अधिक उम्र का है और बाइक चलाता है तो वह हेलमेट का इस्तेमाल करें और अगर कार चलता है तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। याद रहे कि वाहन चलाते समय अधिक स्पीड ना हो। आप वाहन चलाते समय हमेशा इस बात पर ध्यान दें कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है।                                                


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static