खिलाड़ियों को संबोधित कर बोलीं राज्यपाल: हार पर निराश न हों, जीत पर आडंबर न पालें
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि बिन अनुशासन मानव जीवन में गड़बड़ी होती है। परिणामस्वरूप इज्जत पर भी आंच आती है। आमने-सामने जब खेलते हैं, तो कभी हार तो कभी जीत मिलती है। हार पर निराश न हों, आगे जीतने का प्रयास करना चाहिए और जब जीतते हैं तो आडंबर नहीं आना चाहिए। राज्यपाल ने उप्र दिवस समारोह के तहत गुरुवार को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 व 36वें नेशनल गेम्स-2022 में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के अलंकरण समारोह को संबोधित किया।
घर जाकर मां को मेडल पहना देनाः
राज्यपाल ने कहा कि बेटियां 240 किलो वजन उठा रही हैं। मत भूलिए, मां ने आपकी सबसे अधिक मदद की है। आप माता-पिता को मत भूलिए। मैं विश्वविद्यालयों में भी कहती हूं कि अपना मेडल सबसे पहले मां को पहना देना और बोलना, मां तेरे प्रयास से यह मेडल प्राप्त हुआ है।
मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मान दिया: योगी
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र . देश का इकलौता राज्य था, जिसने न सिर्फ अपने राज्य, बल्कि मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया था। खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए ओलंपिक या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी बनाने की दिशा में काम किए। दो खिलाड़ियों (ललित उपाध्याय व विजय यादव) को राजपत्रित अधिकारियों के रूप में नियुक्ति पत्र दिया। शीघ्र ही कई अन्य खिलाड़ियों को राज्य सरकार में नौकरी देने जा रहे हैं। इस अवसर पर खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल आदि मौजूद रहे।