सरकारी अस्पताल की दवाओं ... भरोसे न कराएं इलाज, वरना जिंदगी भर पछताना पड़ेगा- सीएमएस का विवादित बयान वायरल

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:05 PM (IST)

अम्बेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी): अम्बेडकरनगर  जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। अस्पताल के सीएमएस (मुख्य चिकित्साधिकारी) और एक मरीज के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गंभीर आरोप सामने आए हैं। वायरल वीडियो में सीएमएस पी.एन. यादव यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर सही और भरोसेमंद इलाज चाहिए, तो मरीजों को बाहर से दवा और उपकरण खुद लाने होंगे, अन्यथा “इंफेक्शन का खतरा” बढ़ सकता है।

यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी दो-तीन मरीजों से खुद बाहर से सामान मंगवाया है।इस वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में इलाज के नाम पर उनसे भारी रकम मांगी जा रही है। एक मरीज ने कैमरे पर कबूल किया कि उससे ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपये जमा करने को कहा गया था, तभी उसका इलाज करने की बात कही गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में इस तरह की मांगें स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पर सवाल उठाती हैं। सरकारी अस्पतालों को जहां गरीब और जरूरतमंदों की सेवा के लिए जाना जाता है, वहीं यहां इलाज से पहले पैसे और बाहर से सामान खरीदने की मजबूरी ने जनमानस में रोष पैदा कर दिया है।फिलहाल सीएमएस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static