पत्नी से मन भरा तो सास से लगाया दिल, कई बार बनाया शारीरिक संबंध...फोटो वायरल हुई मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:43 PM (IST)

कासगंज: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंध से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही है। अब ऐसा ही एक मामला कासगंज से भी आया है। दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति करा मन अपने पत्नी से भर गया तो वह अपनी सास के साथ दिल लगा लिया। जिसके बाद दोनों के बीच आए दिन संबंध बनने लगे। इतना ही नहीं बवाल तब मच गया जब इन दोनों की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी अपने पति के कारनामे की जैसे ही भनक लगी तो वह उसका विरोध करने लगी। जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती थी। इतना ही नहीं ससुर नारायण सिंह को किसी तरह से ये तस्‍वीरें हाथ लग गईं जिसे उन्‍होंने पुलिस को सौंपे दिया है। उसको लेकर भी दामाद और सास ससुर को भी पीटते थे। इन सबके बीच शिवानी तनाव में रहती थी और एक दिन वह अपनी ससुराल में मृत पाई गई। उसकी हत्‍या हुई या आत्‍महत्‍या की, अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मायके वालों को जब खबर लगी तो वह शिवानी के ससुराल सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला पारसी पहुंचे। बेटी की लाश चारपाई पर पड़ी थी और दामाद प्रमोद फरार था।

7 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
गौरतलब है कि शिवानी और प्रमोद की शादी 2018 में ही हो गई थी। 24 वर्षीय शिवानी गंजडुंडवारा क्षेत्र के पालिया गांव की रहने वाली थी। प्रमोद दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। छोटी बेटी शिवानी की शादी धूमधाम से की थी। करीब 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी प्रेमवती के दामाद के साथ अवैध संबंध हो गए।

आरोपियों की तलाश में पुलिस
वहीं, अब पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि रविवार रात साढ़े 8 बजे घटना की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। मौके पर जाकर देखा तो महिला का शव चारपाई पर पड़ा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। ससुराल के लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static