करवा चौथ को लेकर ‘मेहंदी जिहाद’ पर सख्ती! मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना का ऐलान, लट्ठ से करेंगे ''इलाज''
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:40 PM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करवा चौथ के अवसर पर एक नया विवाद सामने आया है। हिंदू संगठन क्रांति सेना की महिला इकाई ने गैर-हिंदू युवकों द्वारा महिलाओं को मेहंदी लगाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। संगठन का आरोप है कि यह ‘लव जिहाद’ का एक नया रूप है, जिसे उन्होंने ‘मेहंदी जिहाद’ नाम दिया है। क्रांति सेना महिला मोर्चा ने मंगलवार को नगर में एक बैठक कर कहा कि वे करवा चौथ के दौरान बाजारों और स्टॉल्स पर जाकर मेहंदी लगाने वालों की पहचान की मुहिम चलाएंगी। संगठन ने दावा किया कि अगर कोई गैर-धार्मिक युवक हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाता पाया गया, तो संगठन अपनी "शैली" में कार्रवाई करेगा।
पहचान अभियान और लट्ठ पूजन
संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर लट्ठ पूजन भी किया, जिसे उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से ‘रक्षा के औजार’ बताया। क्रांति सेना की महिला जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि यह कदम 'लव जिहाद' को रोकने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा, "हमारे शिविरों में सिर्फ हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाई जाएगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गैर समुदाय का युवक इसमें शामिल न हो। अगर हमें कोई संदिग्ध मिला, तो हम पहले पुलिस को सूचित करेंगे और फिर उचित कदम उठाएंगे।" इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मुफ्त में मेहंदी लगाई गई, उपहार और नकद राशि भी वितरित की गई।
सोशल मीडिया पर बहस तेज
इस अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने इसे धार्मिक ध्रुवीकरण करार दिया है, तो कुछ ने इसे अपनी संस्कृति की रक्षा का प्रयास बताया है। इस मुद्दे पर प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्थानीय पुलिस को सूचना देने की बात संगठन ने खुद कही है।