Shahjahanpur News: यात्रिओं से भरी डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 30 यात्री घायल; मची-चीख पुकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 11:11 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के पीलीभीत रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रिओं से भरी डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस सड़क हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत नाजुक होने पर शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बस के सामने ट्रक के आने से बस अनियंत्रित हो गई थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बस जालंधर से बढ़नी जा रही थी।
PunjabKesari
घटना थाना निगोही के पीलीभीत रोड की है जहां जालंधर से डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बढ़नी जा रही थी। इसी दौरान बस के सामने एक ट्रक आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बस चलाक की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने की बाद पलट गई। बस पलटने से बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आनंद फानन में यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को बस के बाहर निकाला और पास के अस्पताल में ले जाया गया।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि करीब 30 यात्रियों को चोटे आई हैं जिनमें तीन की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी यात्री जालंधर से बढ़नी जा रहे थे। हादसे के समय इस बस में करीब 50 यात्री मौजूद थे। अधिकतर यात्री बढ़नी इलाके के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static