डबल मर्डर से दहला कानपुर, मरने तक मारी ताबड़तोड़ गोलियां फिर चापड़ और चाकू से किए दर्जनों वार
punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 10:12 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आपराधिक वारदातें थामने का नाम नहीं ले रही है। जहां देर रात नवाबगंज थाना इलाके में 2 गुटों में चली आ रही रंजिश के चलते डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर डीआईजी समेत सर्किल का फोर्स हत्यारों की धरपकड़ के लिए जुट गया है।
जानकारी मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र उजियारी पुरवा में रहने वाले राजकुमार (पुताई ठेकेदार) देर रात अपने दोस्त रवि के साथ मोहल्ले में बैठा था। तभी पुरानी रंजिश की खुन्नस में घात लगाकर आए शिवम के साथ आकाश, विकास और विशाल ने उन्हें घेर लिया और पुताई ठेकेदार व उसके दोस्त पर धारदार हथियारों व अवैध असलहे से हमला बोल दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों के दिमाग में रंजिश की खुन्नस इस कदर थी कि जब तक राजकुमार और रवि मौत नहीं हो गई तब तक गोली मारने के बाद चापड़ और चाकू से उनके शरीर पर दर्जनों वार करते रहें। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। सनसनीखेज डबल मर्डर की घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
इस मामले में एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हमलावर व मृतक युवकों के बीच पूर्व में रंजिश चल रही थी। दोनों ही पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?