यात्रियों से भरी खराब बस को ठीक कर रहे थे ड्राइवर व कंडक्टर, DCM ने मारी टक्कर, 5 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 09:33 AM (IST)

लखनऊः कहते हैं कि मौत और दुर्घटना बिन बुलाए मेहमान की तरह होते हैं। ये कब, कहां और कैसे आ जाएं किसी को नहीं पता होता। ताजा मामला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का है। जहां बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। डीसीएम हाईवे पर खड़ी निजी ट्रेवल एजेंसी की बस में घुस गई। जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी व 3 लोग घायल हो गए हैं।

बता दें कि तड़के सुबह 5 बजे के करीब 5 लोगों का काल आ गया। जहां राजस्थान की निजी डबल डेकर बस जो आगरा से लखनऊ जा रही थी। यात्रियों से भरी बस में कुछ खराबी आ गई जिस कारण बस का ड्राइवर व कंडक्टर बस के पीछे के हिस्से में बस की खराब दूर कर रहे थे। तभी एक बेकाबू डीसीएम ने खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई तब बचाव और राहत कार्य जारी हुआ। घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई जनपद इटावा ले जाया गया है। वहीं मृतक फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static