पुलिस विभाग की फजीहत: नशे धुत सिपाही सड़क पर कर रहा था पेशाब, ड्यूटी के दौरान पी ली शराब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:27 PM (IST)

मैनपुरी: यूपी पुलिसकर्मी आए दिन पुलिस विभाग की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, एक मामला शांत नहीं होता है उससे पहले ही पुलिस के कारनामें की दूसरी वीडियो सामने आ जाती है। यह भी कह सकते हैं कि अब पुलिस वालों को नशे में ड्यूटी करने का नया शौक चढ़ता जा रहा है। बिना वर्दी के इज्जत की परवाह किए नशे में धुत होकर ड्यूटी कर रहे हैं। ठीक ऐसा ही एक नया मामला प्रदेश के मैनपूरी जिले से आया है जहां एक नशेड़ी सिपाही दिन में ही नशे में धुत होकर सड़क पर पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है। 

आपको बता दें कि थाना कोतवाली मैनपुरी में तैनात नशेड़ी सिपाही का नाम कौशलेंद्र है जो कि थाने के सामने ही नशे में धुत होकर सड़क पर पेशाब कर कर रहा था। आगरा के मुरकिया थाना क्षेत्र का रहने वाले सिपाही का वीडियो वायरल होते ही विभाग की किरकिरी होने लगी जिसके बाद उसे पहले लाइन हाजिर किया गया फिर उसे सस्पेंड कर दिया गया। 

 

जानकारी के अनुसार, ऐसा नहीं है कि वह सिपही पहली बार सस्पेंड हुआ है। इसके पहले भी उसकी कई वीडियो वायरल हो चुकी है जिसमें वह नशे की हालत में मिल चुका है और उस पर विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static