Hathras News: शराब के ठेके ने बिकवा दी कई बीघा जमीन, ठेका बंद कराने को लठ्ठ लेकर सड़क पर उतरी महिलाओं ने लगाया जाम; पुलिस से हुई नोक-झोंक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 03:14 AM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। महिलाएं ने हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़क प्रदर्शन किया। महिलाओं द्वारा सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी महिलाओं की तीखी नोक-झोंक हो गई। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर कर जाम खुलवा दिया।
PunjabKesari
बता दें कि सादाबाद क्षेत्र के गांव सिथरापुर और जटोई के मध्य स्थित शराब का ठेका बंद कराने की मांग महिलाएं कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके पर अक्सर हंगामा और मारपीट होती है। यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं उनके परिवार के पुरुषों को भी शराब पीने की लत लग गई है। इसी शराब के ठेके के वजह से हमारी कई बीघा जमीन भी बिक चुकी है। इसकी वजह से उनके परिवार भी बर्बाद हो रहे हैं। उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। गांव के युवा भी इसकी वजह से बर्बाद हो रहे हैं। कई बार यह मांग की जा चुकी है कि यहां से शराब के ठेके हटाए जाएं। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
PunjabKesari
इन महिलाओं ने खंदौली मई बल्देव मार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ महिलाएं लठ्ठ लेकर सड़क पर खड़ी हो गई। कुछ महिलाएं सड़क पर फर्श बिछाकर काफी देर तक भी सड़क पर बैठी रही। सड़क पर जाम और हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, तो उनकी महिलाओं से भी तीखी नोंक-झोंक हो गई। बाद में जैसे तैसे समझा बुझाकर पुलिस ने यह जाम खुलवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static