नशे में धुत कार चालक ने रामलीला मैदान में मचाई तबाही, दुकानदारों पर कार चढ़ाई – आरोपी गिरफ्तार, CCTV में कैद सनसनीखेज मंजर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 08:06 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के धार्मिक रामलीला मैदान में बीती शुक्रवार देर रात एक भयानक हादसा हुआ। करीब रात 3:31 बजे शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए मैदान में सो रहे दुकानदारों को टक्कर मार दी। इस घटना में दुकानदार मदनगोपाल उर्फ पिंटू, विवेक और हीरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक ने गेट नंबर-2 और ई-ब्लॉक के गेट को भी टक्कर मारी, जिससे दोनों गेट टूट-फूट गए। गाड़ियों की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गेट को टक्कर मारकर भाग निकला।

घटना का CCTV फुटेज हुआ वायरल
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे नशे में धुत चालक गाड़ी लेकर दुकानदारों पर चला देता है और फिर मौके से फरार हो जाता है। फुटेज देखकर लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ गई है।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मेरठ निवासी आरोपी ईशान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मांग
घटना से गुस्साए रामलीला मैदान के समिति सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि यहां स्थाई सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static