सीतापुर में शिक्षक का फूटा गुस्सा: ऑफिस में बीएसए पर बेल्ट से किया अचानक हमला, CCTV में कैद हुआ हर वार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 06:52 AM (IST)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां बीते मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ही कार्यालय में एक शिक्षक ने बेल्ट से हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक का नाम बृजेंद्र वर्मा है। उनके खिलाफ पहले से ही एक मामले की जांच चल रही थी। उसी जांच के सिलसिले में बीएसए ने उन्हें अपने दफ्तर में बुलाया था। जैसे ही बातचीत शुरू हुई, बृजेंद्र वर्मा ने पहले हाथ में पकड़ी फाइल मेज पर पटकी और फिर अचानक अपनी बेल्ट निकालकर बीएसए पर हमला कर दिया। वह कई बार बेल्ट से वार करता रहा। यह देखकर वहां मौजूद बाकी स्टाफ ने तुरंत बीच में आकर किसी तरह बीएसए को बचाया और आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस को सौंपा गया आरोपी
हमले के बाद बीएसए को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, बीएसए की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्टाफ ने आरोपी शिक्षक को काबू में करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।
राजनीतिक ग्रुप में वायरल किया था पत्र
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शिक्षक ने एक जांच से जुड़ा पत्र लिखकर उसे राजनीतिक व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दिया था। इसी मामले की जांच बीएसए कर रहे थे। जब शिक्षक को इस सिलसिले में दफ्तर बुलाया गया, तब उसने यह हमला कर दिया।