नशेड़ी बाप बना हत्यारा: नशे में धुत पिता ने एक साल के बच्चे को मार डाला, धारदार हथियार से काट कर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:28 PM (IST)

बलिया: जिले के बैरिया क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने एक वर्ष के बेटे की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के बैरिया क्षेत्र स्थित सुरेमनपुर गांव में शनिवार की रात रूपेश तिवारी ने अपने एक वर्ष के बेटे किनू पर धारदार हथियार से प्रहार किया। इलाज के लिए ले जाते समय किनू की मृत्यु हो गई। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि रूपेश तिवारी नशे का आदी है। वह अक्सर अपनी पत्नी और ससुर के साथ दुर्व्यवहार और उनकी पिटाई करता रहता था। रूपेश शनिवार की शाम को शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा। साथ ही अपने पिता कमलेश तिवारी को भी जोर—जोर से अपशब्द बोलने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा।
कुरैशी ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर अपने एक वर्ष के बेटे किनू और तीन वर्ष की बेटी अनन्या को अपने ससुर के पास छोड़कर पति के डर से गांव के ही एक व्यक्ति के घर चली गयी थी। घर में रूपेश और उसके दोनों बच्चे ही थे। उन्होंने बताया कि रूपेश की पत्नी रीना तिवारी रविवार की सुबह अपने ससुर के साथ घर लौटी तो उसने देखा कि उसके पति ने बेटे किनू का धारदार हथियार से प्रहार कर जबड़ा फाड़ दिया है।
कुरैशी के मुताबिक अनन्या ने पूछने पर मां को बताया कि रात में उसके पिता ने किनू को मार कर सुला दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में रीना तिवारी की तहरीर पर रूपेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।