आवारा कुत्तों का आतंक; बुजुर्ग को चारपाई से घसीट ले गए एक दर्जन कुत्ते, नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:51 PM (IST)

यूपी न्यूज; यूपी में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना रहे है। एक ताजा मामला बाराबंकी से सामने आया है। यहां पर करीब एक दर्जन आवारा कुत्ते एक बुजुर्ग को चारपाई से घसीट कर सड़क के पार तक ले गए। कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह से नोच दिया। घायल हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

कुत्तों ने सो रहे बुजुर्ग पर किया हमला 
जानकारी के मुताबिक, सुबेहा थाना क्षेत्र की सिधियावां ग्राम पंचायत के मंजरे मेहदियां में रविवार भोर एक आवारा कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग दयाराम (70) पर हमला कर दिया। लोगों ने बताया कि दयाराम अपने पुत्र और पुत्री के साथ खेत में बने घर में अकेले रहते थे। रविवार सुबह पुत्र किसी काम से चले गए थे। बुजुर्ग घर के पास ही चारपाई पर सो रहे थे। तभी करीब 6 बजे एक दर्जन से के करीब आवारा कुत्तों को झुंड आया और उन पर हमला कर दिया। इस समय दयाराम सो रहे थे। कुत्तें उन्हें चारपाई से खींचकर सड़क की दूसरी ओर खेत में ले गए और उन्हें बुरी तरह से नोच दिया। 

गांव में दहशत का माहौल 
तभी वहां से गांव का एक व्यक्ति गुजर रहा था। उन्होंने देखा और अन्य लोगों को बुलाया और कुत्तों को वहां से भगा दिया। कुत्तों के हमले से बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया। लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि दयाराम रोज सुबह-शाम झुंड में आए कुत्तों को बिस्किट खिलाते थे। रविवार सुबह बिस्किट खिलाने में देरी हो गई। कुछ देर तक कुत्ते इधर-उधर घूमते रहे और फिर अचानक हमला कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static