शामली में ऑनर किलिंग का दर्दनाक सच: पिता और भाई ने बेटी को उतारा मौत के घाट, परिवार की शर्मनाक साजिश का खुलासा!

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:23 PM (IST)

Shamli News: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के अम्बेहटा गांव में बीते रविवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान की हत्या उसके ही पिता जुल्फाम और 15 साल के छोटे भाई ने कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पिता और भाई ने घर में मारी गोली
पुलिस के मुताबिक, एसपी एन. पी. सिंह ने बताया कि मुस्कान को उसके पिता और छोटे भाई ने घर की ऊपर की मंजिल पर ले जाकर पिस्तौल से गोली मार दी। गोली लगने के बाद मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पूछताछ में पिता ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसने बेटी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचा रही थी। पुलिस ने पिता और नाबालिग बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुस्कान का था गांव के लड़के से प्रेम संबंध
स्थानीय लोगों की मानें तो मुस्कान का गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार पसंद नहीं करता था। परिवार अक्सर मुस्कान पर नजर रखता था। उसी दिन पिता ने मोबाइल पर मुस्कान को उस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया। गुस्से में आकर पिता और भाई ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static