ड्यूटी छोड़ की शराब पार्टी, साथी को थमाई सरकारी बंदूक — फिर बच्ची पर तानी, ललितपुर पुलिसकर्मी निलंबित; विभाग में मचा हड़कंप!

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:51 AM (IST)

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां ललितपुर नगर पालिका अध्यक्ष के उपचुनाव के दौरान, ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर अपनी सरकारी बंदूक अपने शराबी साथी को दे दिया। इसके बाद दोनों ने सड़कों पर जमकर उपद्रव मचाया और लोगों के बीच दहशत फैल गई।

पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में थमाई बंदूक, सड़क पर किया डराने-धमकाने का काम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुभाषपुरा मतदान केंद्र के पास हुई। पुलिसकर्मी दिनेश अवस्थी वहां ड्यूटी पर था। बताया गया कि वह शराब के नशे में था और उसने अपनी सरकारी बंदूक अपने साथी राजकुमार को थमा दी। नशे की हालत में दोनों युवक सड़क पर बंदूक लहराते हुए लोगों को डराते रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मतदान केंद्र के पास एक मासूम बच्ची पर भी बंदूक तान दी, जिससे वहां मौजूद लोग भयभीत होकर भाग गए।

अधिकारी मौजूद थे, फिर भी कोई बंदूक नहीं ले सका; निलंबन सहित कड़ी कार्रवाई
मौके पर अधिकारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने बंदूक कब्जे में नहीं ली। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। ललितपुर के एसपी ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिनेश अवस्थी को निलंबित कर दिया है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहा और उसके आस-पास की बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इस तरह की हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static